आठ विद्यालयों में पहली बार होगी सीबीएसई सीटेट की परीक्षा

कोरबा: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली (सीबीएसई) द्वारा सीबीएसई सीटेट 2024 का आयोजन कोरबा जिले के आठ विद्यालयों में पहली बार रविवार सात जुलाई 2024 को किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया जाएगा पहली पाली का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली का समय दोपहर दो बजे से शाम 4:30 बजे होगा। इस परीक्षा में कोरबा अंचल व आसपास के क्षेत्र के पहली पाली में 3090 व दूसरी पाली में 1491 पात्र परीक्षार्थी शामिल होंगे।


इस परीक्षा के जिला कोओर्डिनेटर कैलाश पंवार, प्राचार्य, दिल्ली पब्लिक स्कूल बालको ने बताया कि इस परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रथम पाली में पेपर-दो (पेपर 2) एवं द्वितीय पाली में पेपर-एक (पेपर-1) की परीक्षा होगी, इस बात का परीक्षार्थी विशेष ध्यान रखें। पंवार ने बताया कि कोरबा जिले में यह परीक्षा सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल, न्यू ईरा प्रोगोससिव स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, एसईसीएल, निर्मला सीबीएसई स्कूल, कैरियर पब्लिक स्कूल, सेंट प्रांसिस इंग्लिश मीडियम स्कूल, डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, खरमोरा, कोरबा एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल बालको सहित आठ विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली (सीबीएसई) के निर्देशानुसार पहली पाली में परीक्षार्थियों को सुबह 7:30 बजे से 9:30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। सुबह 9:30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसी प्रकार दूसरी पाली में दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। दोपहर दो बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसलिए परीक्षार्थी समय का ध्यान अवश्य रखें। सीटेट- 2024 जिला कोरबा के सिटी कार्डिनेटर एवं डीपीएस बालको के प्राचार्य कैलाश पंवार ने कहा कि प्रवेश पत्र पर दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़कर उसी के अनुरूप ही परीक्षार्थी तय समय से आएं। उन्होंने कहा कि परीक्षा कड़ी निगरानी में होगी। कोरबा जिले में इस परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक व संबंधित थाना प्रभारियों से भी सक्रिय सहयोग प्रदान करने का निवेदन किया गया है।

इन चीजों को बिलकुल लेकर न आएं

परीक्षा केंद्र के अंदर प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची पुस्तकें, नोट्स, कागज के टुकड़े, ज्यामिति, पेंसिल बाक्स, प्लास्टिक पाउच, पेंसिल स्केल, लाग टेबल, राइटिंग पैड, इरेजर, कार्डबोर्ड, इलेक्ट्रानिक उपकारण, घड़ी। कलाई घड़ी, वालेट, सोने, कृत्रिम आभूषण, चश्मा, हैंडबैग, मोबाइल फोन, ईयरफोन, माइक्रोफोन, कैमरा, हेडफोन, पेन ड्राइव, पेजर, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर, डेबिट, क्रेडिट कार्ड, इलेक्ट्रानिक पेन स्केनर, खाद्य और पेय पदार्थ (मादक या गैर-मादक) और अन्य वस्तुएं जिनका अनुचित तरीके से उपयोग किया जा सकता है।