अनहोनी टालने की कोशिश तीन मार्गों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर

कोरबा। नेशनल हाइवे 130 बी पर लगातार हो रहे हादसों का अध्ययन करने के साथ प्रशासन यातायात पुलिस और परिवहन विभाग ने मिलकर कुछ महीने पहले ब्लैक स्पाट को चिन्हित किया और हटाने का काम किया। इससे सडक़ हादसों में कुछ सीमा तक कमी आई है। बारिश के मौसम में रात्रिकालीन आवाजाही के दौरान संभावित दुर्घटनाजन्य स्थानों पर अब ट्रैफिक पुलिस ने रेडियम पट्टी लगाने का काम शुरू किया है।


कटघोरा, पाली और उरगा मार्ग पर इस तरह का काम ट्रैफिक प्रभारी गोवर्धन मांझी के नेतृत्व में जवानों ने किया। बताया गया कि योजनाबद्ध तरीके से इस कार्य को किया जा रहा है। इसे विस्तारित करना है। महसूस किया गया कि खासतौर पर रात्रि के दौरान ऐसे क्षेत्र जहां पर स्ट्रीट लाइट की सुविधा नहीं है और वहां से आवाजाही व्यस्त है, ऐसे में तेज वर्षा की स्थिति में दृश्यता पर असर पड़ता है। इस चक्कर में हादसे होने की आशंका बनी रहती है। इसे ध्यान में रखने के साथ ट्रैफिक पुलिस अपनी ओर से काम कर रही है। मांझी ने बताया कि वाहन चालकों को गाडिय़ों में दोनों तरफ रिफ्लेक्टर लगाने को कहा गया है।