रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच नेशनल यूथ फोरम का समापन

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का आयोजन, 9 राज्य से 400 रोवर्स, रेंजर्स जुटे

कोरबा। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा आयोजित पांच दिवसीय नेशनल यूथ फोरम का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ।


एजुकेशल हब, स्याहीमुड़ी स्थित ऑडिटोरियम में समापन समारोह में मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रमेचंद पटेल थे। अध्यक्षता भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने की। विशिष्ट अतिथि पार्षद नरेन्द्र देवांगन, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की असिस्टेंड डायरेक्टर (सेंट्रल व वेस्टर्न रीजन) व लीडर ऑफ कोर्स सुश्री शिवांगी सक्सेना, राज्य सचिव कैलाश सोनी, पूर्व राज्य सचिव एवं एसईसीआर के मुख्यालय आयुक्त देवेन्द्र साकरे, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त (स्काउट) तामेश्वर उपाध्याय, पीआर एंड कम्युनिकेशन बालको से प्रखर सिंह, सब इंस्पेक्टर राकेश गुप्ता की उपस्थित रही। अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।

समापन समारोह का संचालन जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख एवं रेंजर राखी कुमारी ने किया। नेशनल यूथ फोरम में स्काउटिंग के नौ राज्य गोवा, ओडिशा, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, दक्षिण रेलवे चेन्नई, साउथ ईस्टर्न रेलवे पश्चिम बंगाल, ईस्टर्न रेलवे कोलकाता, नार्थ फ्रंटटियर रेलवे असम से लगभग चार सौ रोवर्स, रेंजर्स (युवाओं) तथा स्टॉफ की भागीदारी हुई। समस्त प्रतिभागी राज्यों, नेशनल स्टॉफ, सहयोगी कोरबा जिला सहयोग स्टॉफ तथा कोरबा के सर्विस रोवर्स, रेंजर्स को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।


एथनिक फैशन शो में छत्तीसगढ़ एवं लोक नृत्य में एनफए रेलवे प्रथम
नेशनल यूथ फोरम के दौरान एथनिक फैशन शो एवं लोक नृत्य की प्रतियोगिता भी हुई जिसमें प्रतिभागी राज्यों ने अपनी कला संस्कृति का प्रदर्शन किया। लोक नृत्य का प्रथम पुरस्कार एनएफ रेलवे, द्वितीय ओडिशा एवं तृतीय पुरस्कार सर्दन रेलवे को मिला। एथनिक फैशन शो का प्रथम पुरस्कार छत्तीसगढ़ ने हासिल किया। द्वितीय राजस्थान एवं तृतीय पुरस्कार एनएफ रेलवे को मिला। अनुशासित राज्य का पुरस्कार साउथ ईस्टर्न रेलवे को प्रदान किया गया।