कोरबा । जिले में टमाटर के दाम सोमवार तक 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए। महंगाई से लोग परेशान है। सब्जी व्यवसायियों की माने तो उत्पादन की कमी से आवक कम हो जाने के कारण टमाटर के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। प्याज के दाम भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आलू और प्याज के भाव अब 45 रुपए तक पहुंच गए हैं। आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम और बढ़ने की संभावना है।
सब्जियों के दाम में लगातार उछाल के कारण मध्यम वर्ग के लोगों का बजट पूरी तरह बिगड़ कर रहा गया है। मौसम और उत्पादन की मार के कारण सब्जियों के भाव बढ़ते जा रहे हैं। आलू, टमाटर, शिमला मिर्च, बैगन व अन्य सब्जियों के साथ ही हरे धनिया का दाम भी बढ़ चुका है।
बताया जा रहा है कि धनिया 200 रुपये किलो पहुंच गया है। सब्जी मंडी में लोगों ने बताया कि टमाटर साउथ से नासिक आता है। इसके बाद सभी जगह के बाजारों में मिलता है। इस बार उत्पादन कमी है। अंबिकापुर और लोकल मार्केट से आने वाला टमाटर भी खत्म हो गया। इस मौसम में कई जगह बाढ़ और बारिश के कारण परिवहन के दौरान टमाटर डैमेज भी हो जाते हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677