कोरबा। नगर पालिक निगम का सफाई अमकेला मोतसागर पारा में सडक़ किनारे कचरा डंप कर आने-जाने वाले लोगों के अलावा वार्ड वासियों की समस्या को बढ़ा रहा है। सडक़ किनारे कचरा डंप किये जाने से आवारा पशु इसे बिखेर कर सडक़ की ओर फैला दे रहे हैं, जिससे आवागमन में लोगों की दिक्कतें हो रही है साथ ही कचरे का सड़ांध भी क्षेत्र में फैल रहा है जिससे बरसात के मौसम में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इसकी चपेट में आकर वार्डवासी व आसपास के रहने वाले लोग गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।
क्षेत्र के लोगों ने एक बार फिर यहां कचरा डंप किए जाने का विरोध करने का फैसला किया है। वार्डवासियों द्वारा पहले इसकी शिकायत निगम के उच्चाधिकारियों से की जाएगी फिर भी बात नहीं बनने पर उग्र कदम उठाया जाएगा। ज्ञात रहे वार्ड में निवासरत अधिवक्ता धनेश सिंह ने यहां पर कचरा डंप किये जाने से उत्पन्न समस्या को गत दिनों आयुक्त के संज्ञान में लाया था। जिस पर नगर निगम के सफाई अमले ने आयुक्त के निर्देश पर गंभीरता दिखाते हुए खुले में पड़े कचरे को तत्काल हटाया था। लगभग एक सप्ताह तक इस स्थान को साफ-सुथरा रखे जाने के बाद सफाई अमला ने फिर यहां कचरा डंप करना शुरू कर दिया है जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677