कोरबा जिले का बढ़ाया गौरव
कोरबा। कोरबा जिले के निवासी और युवा छात्र देवेश कुमार जायसवाल ने जिले व प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। उनका चयन इटली में आयोजित हो रहे वर्ल्ड कान्फ्रेंस के लिए हुआ है जिस पर शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।
देवेश कुमार जायसवाल आईआईटी चेन्नई में पीएचडी की पढ़ाई करते हुए इटली में आयोजित 18वें वर्ल्ड कान्फ्रेंस ऑन अर्थक्वेक इंजीनियरिंग (डब्ल्यूसीईई 2024) इटली 30 जून से 10 जुलाई में सम्मिलित होने के लिए चयनित हुए हैं। कान्फ्रेंस में शामिल होने के लिए देवेश कुमार चेन्नई मद्रास से 28 जून को इटली के लिए रवाना हुए।
देवेश कुमार जायसवाल एसईसीएल रजगामार से सेवानिवृत्त नवधा लाल जायसवाल के छोटे पुत्र और जीवन जायसवाल के छोटे भाई है। देवेश कुमार जायसवाल ने अपने परिवार तथा समाज को गौरवान्वित किया है।
सर्ववर्गीय जायसवाल समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल ने पूरे जायसवाल समाज की ओर से देवेश कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677