कोरबा । राष्ट्रीय एम्बुलेंस सर्विस 108 की सुविधा मरीज को अस्पताल पहुंचाने से लेकर उनके घरों तक छोडऩे के मामले में मिली हुई है। जिले में पिछले वर्ष एंबुलेंस संचालन का कॉन्ट्रैक्ट नई एजेंसी को देने के बाद से व्यवस्था बिगड़ी हुई है। मरीज को अस्पताल ले जाने के दौरान एंबुलेंस रास्ते में ही बिगडऩे के मामले लगातार आ रहे हैं। इससे मरीज और उनके परिजन परेशान हैं।
जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली 4 वर्षीय सोनम का स्वास्थ्य बिगडऩे पर परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाने का विचार किया। 108 संजीवनी एम्बुलेंस को कॉल करने के बाद उन्हें यह सुविधा जरूर मिली लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर क्षेत्र की सीमा में आने के साथ वह खराब हो गई। एंबुलेंस के खराब होने और लोगों के परेशान होने की जानकारी होने पर पूछताछ में मालूम चला कि मरीज को कोरबा अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन एंबुलेंस बिगड़ गई। अगली सुविधा प्राप्त करने के लिए 1 घंटे से भी अधिक समय तक परेशान होना पड़ा।
बता दें कि 3 दिन पहले भी रजगयामार के पतरापाली गांव के एक मनोरोगी मरीज को रायपुर ले जाने के दौरान ग्राम बरपाली में 108 संजीवनी एक्सप्रेस खराब हो गई थी। वहां 2 घंटे से अधिक समय तक मरीज व उसके परिजनों को परेशान होना पड़ा। उसे दौरान एंबुलेंस के चालक में साथ तौर पर कहां था कि हमारा काम गाड़ी ड्राइव करना है। इसमें कब और कहां किस प्रकार की तकनीकी समस्या आ जाएगी इसकी गारंटी नहीं दी जा सकती।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677