लोकसभा निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का किया गया सम्मान

जनसंपर्क विभाग के सुरजीत सिंह चौहान सहित मनोज और बसंत को मिला सम्मान

कोरबा । लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्मान किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने विभिन्न विभागों के कुल 79 अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन में सौपें गए दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन हेतु धन्यवाद देते हुए प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मान किया।

उन्होंने निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मिले सहयोग के लिए जिले के अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही जिले में निर्वाचन का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया है।


इस कड़ी में जनसंपर्क विभाग के सहायक सूचना अधिकारी सुरजीत चौहान, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी जिला पंचायत  मनोज रजक, पूर्व जिला समन्वयक  बसंत कुमार को निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने तथा चुनाव संबंधी प्रत्येक गतिविधियों को समाज के सामने प्रेस/मीडिया सोशल मीडिया में सकारात्मक रूप से प्रस्तुत करने में भूमिका निभाने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

चुनाव से संबंधित समाचारों का प्रमुखता से प्रकाशन, बैठकों/निरीक्षणों का कव्हरेज, मतदाता जागरूकता गतिविधियों, पेड न्यूज का चिन्हांकन सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया में चलने वाली भ्रमित खबरों पर नजर रखने हेतु मीडिया अनुप्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति में नियोजित भागवत प्रसाद साहू, शकुलदीप कुमार रात्रे,  प्रतीक कुमार साहू को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

विभिन्न विभागों के 79 अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र किया गया प्रदान –


इसी प्रकार निर्वाचन शाखा के निर्वाचन पर्यवेक्षक शदीनदयाल भारद्वाज, सहायक प्रोग्रामर शीतल अग्रवाल, सहायक ग्रेड-02  प्रशांत दत्ता,  रामनिवास साहू, शेख रिजवान, सहायक ग्रेड-03 श्री दु्रपद चन्द्र, राजेश शुक्ला, श्री प्रशांत देवांगन,डाटा एंट्री ऑपरेटर  मित्रेश शर्मा, भृत्य पिताम्बर पटेल,  प्यारेलाल कंवर,  फूलसिंह कंवर, चमरू राठिया,  खेमराज कंवर,  नंदनी सौसेरा,  मनोज तंबोली, विनोद यादव, ननकीराम साहू शामिल हैं। रामपुर विधानसभा के लिए नियोजित डाटा एंट्री ऑपरेटर भूपेन्द्र कुमार पोर्ते, सहायक ग्रेड-02  राजकुमार कंवर, विधानसभा कोरबा के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर  कुश कुमार देवांगन, भृत्य शिवमंगल साहू, कटघोरा विधानसभा के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर गोपाल प्रसाद आदित्य, पाली-तानाखार विधानसभा के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर मनोहर लाल सोरठे, श्रीमती अश्विनी किरण को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

स्वीप गतिविधि एवं निर्वाचन प्रशिक्षण हेतु जिला कार्यक्रम प्रबंधक  चिराग ठक्कर, वेबकास्टिंग हेतु सिद्धार्थ असाटी, निर्वाचन संबंधी आवेदन पत्रों के निराकरण हेतु स्टेनो राजेन्द्र वैष्णव, भृत्य  भगवती प्रसाद पाटले, शिकायत सेल में नियोजित डाटा एंट्री ऑपरेटर  संजय राजवाड़े, सहायक ग्रेड-03 श्री अनिल विश्वकर्मा, एमसीसी शाखा से गोरेलाल पैंकरा, नवीन कुमार यादव, सामान्य प्रेक्षक के लायजनिंग अधिकारी  रमेश कुमार अग्रवाल, अमन कुमार राम, व्यय लेखा शाखा के लेखापाल  विजय कुमार साहू,  रामायण सिंह कंवर को सम्मानित किया गया। 


प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले अन्य कर्मचारियों में अरविन्द प्रजापति, सतानंद जांगड़े,  विकास कुमार कौशिक,  पुरूषोत्तम प्रसाद साहू,  संजू कुमार पाटले,  प्रशांत कुमार पैंकरा, सुजीत कुमार पाटले, अरूणेन्द्र मिश्रा, जगजीत सिंह, मनोज साहू, नरेन्द्र कुमार मिरी, योगेश कुमार राठौर, सुश्री शिखा ठाकुर, परमेश्वर साहू, विमल कुमार भगत, कमलेश जायसवाल, श्री पुष्पेन्द्र कुमार,  अजय अनंत, अनिल रात्रे, जागेश्वर यादव, तिजाउ राम राजपूत,  मुकुन्द राम, रामायण श्रीवास, मनोहर लाल कैवर्त, दादूलाल पटेल,  जीवन लाल कर्ष, परवीन बेगम, किरण तिवारी, वीना महतो, उर्मिला प्रिया पाटले, सनियारो लकड़ा, अन्नुपूर्णिमा कंवर, हेमलता राठौर, रेखा चौहान, आल्मा कुजुर, वंदना सिंह शामिल हैं।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  संबित मिश्रा, निगमायुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई, अपर कलेक्टर दिनेश नाग, अनुपम तिवारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सीमा पात्रे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।