सरगुजा : बड़े और छोटे भाई में जितना प्रेम होता है। उतना किसी और रिश्ते में देखने को नहीं मिलता होगा। कई बार बड़े होने के नाते छोटे भाई को डांट भी दे, तब भी दोनों के बीच प्रेम बरकरार रहता है। लेकिन छत्तीसगढ़ के सरगुजा में तो जैसे ही बड़े भाई ने छोटे भाई को थप्पड़ मारा, वैसे ही छोटे ने बड़े भाई की हत्या कर दी। उसपर तलवार से हमला कर दिया गया। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, छोटा भाई बलराम बिंझिया घर पर काफी लेट घूमकर आया था। जिसकी वजह से बड़ा भाई चमरू बिंझिया नाराज था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि, बड़े भाई ने छोटे भाई को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद छोटे भाई ने तुरंत तलवार से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
पेट में तलवार से किया वार
थप्पड़ मारते ही गुस्से में आए आरोपी बलराम बिंझिया ने बड़े भाई चमरू बिंझिया के पेट में तलवार घुसा दी। इसके बाद परिवार वालो ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने 302 के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिसकर्मियों ने फरार आरोपी को पकड़ा
बड़े भाई की हत्या करने वाला छोटा भाई मौके से फरार चल रहा था। लेकिन पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर जल्द से जल्द उसे पकड़ने की कोशिश की, जिसके बाद आरोपी छोटे भाई की कई जगह पर तहकीकात की गई। अब उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677