मनोरोगी को रायपुर ले जा रही एंबुलेंस बीच रास्ते में खराब, परिजन हुए परेशान

कोरबा। जिले के पतरापाली गांव से एक मनोरोगी को रायपुर ले जा रही सरकारी 108 एंबुलेंस कोरबा-चांपा मार्ग पर ग्राम बरपाली में अचानक खराब हो गई। इसके कारण मरीज के परिजन परेशान हो गए।


जानकारी के अनुसार रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र के पतरापाली गांव के रहने वाले मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति का उपचार करने के लिए उसके परिजन रायपुर जाने निकले थे। इन लोगों को 108 संजीवनी एंबुलेंस क्रमांक-सीजी 04 एनबी 5169 की सुविधा प्राप्त हुई थी। 40 किलोमीटर का सफर पूरा करने के बाद बरपाली गांव के पास यह एंबुलेंस अचानक खराब हो गई। ऐसे में मरीज को संभालने के चक्कर में परिजन परेशान हुए। एंबुलेंस के अचानक खराब होने की सूचना पर जब स्थानीय लोगों ने पूछा तो वाहन चालक सुनील कुमार ने बताया कि मरीज को लेकर रायपुर जा रहे थे। एम्बुलेंस का इंटरनल पार्ट्स टूटने से समस्या हुई है और मशीनरी का कोई भरोसा नहीं होता। ऐसी स्थिति के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। दूसरी गाड़ी से मरीज को भेजा जा रहा है।


बता दें कि कोरबा जिले में विभिन्न क्षेत्रों के लिए मरीज को सुविधा देने 108 संजीवनी एंबुलेंस का संचालन ठेका पद्धति से  किया जा रहा है। वाहनों के मेंटेनेंस को लेकर लगातार शिकायतें सामने आती रही हैं। संचालन करने वाली एजेंसी पर कई प्रकार के आरोप इस मामले में लगते रहे हैं। सवाल यह भी है कि अगर एंबुलेंस के बिगडऩे की स्थिति में किसी मरीज के साथ अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए जवाबदेही किसकी तय होगी?