पेड़ पर गिरी गाज, 9 गौवंश की मौत

कोरबा । रविवार शाम गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से 9 गौवंश की मौत हो गई।


यह घटना कोरबा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत तौलीपाली के आश्रित गाँव धोबनीमार की है। पेड़ के नीचे 9 मवेशी बैठ हुए थे कि अचानक मौसम में बदलाव हुआ और चमक-गरज के साथ तेज बारिश हुई। जहां ये मवेशी बैठे थे, उस पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से 9 गौवंश की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गये। मृत मवेशियों के पालक किसान भी यहां पहुंचे।