कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में जनप्रतिनिधि एवं किसानों की बैठक लिया जाकर उन्हें सडक़ दुर्घटनाओं के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।
थाना व चौकी प्रभारीगण द्वारा उनके थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण, कृषक, मितानिन एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलायी जा रही है। इसी क्रम में थाना पसान, चौकी मोरगा एवं जटगा के द्वारा ग्राम तेलियामार, उचलेंगा एवं रावा में जन प्रतिनिधि और ग्रामीणों का बैठक लिया गया। बिलासपुर-अंबिकापुर मार्ग में सडक़ दुर्घटनाओं की संख्या अधिक होने की बात बताते हुए लोगों को शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने को कहा गया। हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने एवं मालवाहक गाडिय़ों में सवारी नहीं बैठाने के संबंध में भी बताया गया।
यहां उपस्थित लोगों को डायल 112 एवं हाईवे में आपातकालीन डायल 1033 के बारे में जानकारी दिया गया। उपस्थित लोगों को साइबर अपराध होने पर नजदीकी थाने या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 में तुरंत फोन कर अपनी शिकायत दर्ज कराने कहा गया। एटीएम संबंधी ठगी के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया गया, सेक्स्टॉर्शन एवं महिला संबंधी अपराध की भी जानकारी दी गई।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677