तालाब में डूबने से बैगा की मौत

नगर सेना ने घंटों रेस्क्यू के बाद निकाला शव

कोरबा । जिले में झाड़ फूंक करने आए बैगा की नहाने के दौरान तालाब में डूबने से मौत हो गई। नगर सेना की रेस्क्यू टीम ने घंटों मशक्कत के बाद जलकुंभी में फंसे शव को बाहर निकाल लिया है। घटना सीएसईबी चौकी क्षेत्र के चारपारा कोहडिय़ा की है।


जानकारी के अनुसार लेमरू निवासी इतवार सिंह मरकाम (47) कोहडिय़ा के जनक राम यादव के घर कुछ दिन पहले झाड़ फूंक करने आया था। पूजा पाठ करने से पहले वो नहाने के लिए दो लोगों के साथ तालाब में गया। छलांग लगाने के बाद बैगा दोबारा बाहर नहीं आया। उसके साथ गए लोगों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गई।


इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर सीएसईबी चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची। नगर सेना के रेस्क्यू टीम ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था। बांस की लकड़ी से जलकुंभी में तलाश करने पर शव वहां फंसा मिला। तालाब के अंदर जलकुंभी में फंसने के चलते बैगा की मौत हुई है।