बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
कोरबा। डीएसपीएम सीनीयर क्लब के तरण ताल में गत 3 माह से प्रशिक्षण चल रहा था जिसमें बच्चों, महिला, पुरूष सभी ने कोच उज्जवल शिकारी के मार्गदर्शन में तैराकी प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इसी तारतम्य में सभी के लिए सीनियर क्लब तरण ताल समिती द्वारा तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथी हेमन्त सचदेव कार्यकारी निदेशक डीएसपीएम कोरबा पूर्व एवं प्रेरणा महिला मंडल अध्यक्षा सविता सचदेव एवं निवेदिता बंजारा, विशिष्ट अतिथी अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेश्वरी रावत, एल. एन सूर्यवंशी एवं गोवर्धन सिदार, पीआर वार्ते, अमित फुटाने, बनाफर, आरपी टंडन आदि उपस्थित थीं। सभी वर्गो में विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कार, मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। कोच उज्जवल, सहायक सुनील बरेठ एवं जीवन को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर तरण ताल समिति अध्यक्ष्या श्रीमति मालती जोशी ने जल देवता को नमन करते हुए तरण ताल के सुचारू संचालन हेतु सभी को धन्यवाद दिया। मुख्य अतिथि डॉ. हेमन्त सचदेवा ने कहा कि तैराकी एक बहुत अच्छा व्यायाम है बताया एवं यहां के बच्चों को आगे बढऩे का स्टेट, नेशनल मे जाने का अवसर मिले ऐसी शुभकामनयें एवं बधाई दी। श्रीमति सविता सचदेव ने संपूर्ण आयोजन की प्रशंसा करते हुए सभी विजेताओं को बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन हेमलता गुरूपंच एवं आभार प्रदर्शन सचिव नवीन मानिक द्वारा किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में एवं तरणताल संचालन में बीके राजपूत, लक्ष्मी राठौर, मंजू चैहान (सिविल) सहित अतुल गुप्ता, केडी दीवान रसायनज्ञ, अल्का मानिक, अंजना मण्डलोई क्लब बॉय जीवन महंत, सुनील बरेठ, दिलहरण, महेन्द्र रसायन विभाग एवं कोच उज्जवल शिकारी का विशेष सहयोग रहा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677