डाइट में अब मिलेगा ठंडा पानी : नवाचारी शिक्षिका सुचिता निषाद ने  संस्थान को भेंट किया वाटर कूलर

बेमेतरा। दुनिया में दान देने वालों की कभी कोई कमी नहीं रही है। आज इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला खिलोरा की नवाचारी शिक्षिका सुचिता निषाद का भी नाम जुड़ गया है। उन्होंने आज जिले के सबसे बड़े शिक्षा संस्थान, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केन्द्र डाइट बेमेतरा को 45 हजार रुपये का टाटा कम्पनी की वोल्टास वाटर कूलर भेंट कर एक अत्यंत सुंदर और अनुकरणीय कार्य किया है। और प्रशंसनीय कार्य किया है। नवाचारी शिक्षिका सुचिता निषाद बहुमुखी प्रतिभा की धनी रही है बहुत सारे प्रशिक्षकों में वे मास्टर ट्रेनर के रूप में डाइट में आती रही है। शायद यही कारण है कि, डाइट से उनका एक अभिन्न लगाव स्थापित हो गया है।

पुनीत कार्य करने से ही बनता है व्यक्ति महान

डाइट के प्राचार्य जे.के.घृतलहरे को एक वाटर कूलर सप्रेम भेंट की। डाइट में पढ़ने वाले छात्र अध्यापकों और प्रशिक्षण में आने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को बेहतर पेयजल उपलब्ध हो सके। संस्थान के प्राचार्य जे. के. घृतलहरे ने उनके इस अनुकरणीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा, इस तरह के पुनीत कार्य से शिक्षक की गरिमा और बढ़ जाती है। डाइट के इतिहास में यह दूसरी मर्तबा है जब किसी ने डाइट को इस तरह की भेंट दी है। इसके लिए सुचिता निषाद मैडम को डाइट परिवार हृदय से धन्यवाद देता है, और उनके उज्जवल और यशस्वी, मंगलमय् जीवन की कामना करता है। इस तरह के पुनीत कार्य करने से ही व्यक्ति महान बनता है।