लखनपुर : नशेड़ी और शराबी बोलना एक दोस्त को महंगा पड़ गया, नशेड़ी और शराबी बोलने पर दोस्त ने दोस्त की ही धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. मामला सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव का है।
दरअसल, बीते दिनों कुंवरपुर लटोरी जाने वाले मार्ग में एक व्यक्ति की लाश मिली थी. जिसके गले को धारदार हथियार से काट गया था. इसके साथ मृतक के सिर और पेट पर भी कई बार हथियार से वार किया गया था. मृतक की पहचान लखनपुर बाजारपारा निवासी मुकेश यादव के रूप में हुई थी. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी नीरज साहू और मृतक मुकेश यादव दोनों जिगरी दोस्त थे दोनों एक साथ घूमते फिरते थे और एक साथ शराब सेवन करते थे. शराब सेवन के दौरान नशे में अक्सर मुकेश यादव नीरज साहू को शराबी कह कर चिढ़ता था. यह बात नीरज को बुरी लगती थी।
कहता था कि तुम नशेड़ी हो और नशा मुक्ति केंद्र भी जा चुके हो यह बात सुनने के बाद आरोपी नरेश साहू खुन्नस करने लगा. घटना के दिन प्लानिंग के तहत अपने घर में रखे चाकू और फावड़े की बेट (डंडा) को लेकर के मृतक के घर पहुंचा और सुबह घूमने की बात को लेकर कुंवरपुर नहर की तरफ मुकेश यादव को ले गया और सुनसान जगह देखकर उसके गर्दन को चाकू से हमला कर दिया पेट में भी कई बार वार वार किया।
सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही थी तभी यह पता चला कि नीरज साहू उसके साथ घूमता था शक के आधार पर जब नीरज साहू को पकड़कर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. नशेड़ी कहना एक दोस्त को इतना बुरा लगा कि एक दोस्त को भारी पड़ गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी दोस्त नरेश साहू को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या की धारा के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677