संक्रामक व जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए करें सतत कार्यवाही कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव, पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करें : आयुक्त

कोरबा  । आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई ने आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए जलजनित व कीटजनित बीमारियों से बचाव हेतु त्वरित रूप से आवश्यक कार्यवाही करने अधिकारियों को निर्देशित किया गया। नालियों आदि में कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव व पाईप लाईनो के माध्यम से आपूर्ति किए जाने वाले पेयजल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के साथ ही अन्य पेयजल स्त्रोतों की शुद्धता की भी आवश्यकतानुसार जांच कराने कहा गया है। दूषित पानी पाए जाने पर तत्काल उसे उपचारित कर जल का शुद्धिकरण कराने के निर्देश हैं।
आयुक्त ने कहा है कि वर्षा ऋतु के दौरान संक्रामक व जलजनित बीमारियों जैसे पीलिया, डायरिया, डिसेंटरी, डेंगू, मलेरिया, आदि की संभावनाएं बनी रहती है, इन बीमारियों से बचाव व सुरक्षा हेतु अभी से ही एहतियाती कदम उठाएं तथा आवश्यक कार्यवाही करें। जल प्रदाय हेतु स्थापित पानी टंकियों की सफाई, पाईप लाईनों में यदि लिकेज या टूट-फूट होता है तो तत्काल सुधार कार्य, सार्वजनिक नल व हैंण्डपम्पों की सफाई, हैंण्डपम्पों के जल को कीटाणु रहित करने ब्लीचिंग पाउडर आदि का उपयोग आदि की कार्यवाही कराएं।


आयुक्त ने की आमजन से अपील
आयुक्त ने आम नागरिकों से अपील की है कि जलजनित बीमारियों जैसे पीलिया डायरिया, डिसेंटरी व कीटजनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया आदि से बचाब व सुरक्षा हेतु आवश्यक सावधानी बरतें, स्वच्छ पेयजल का उपयोग करें, घरों में मच्छरों को न पनपने दें, कूलर, छत व घर के आसपास पानी जमा न होने दें, कूलर पानी की टंकी, खाली टायर, फूलदान, छत में रूका बरसाती पानी सहित अन्य अपशिष्ट वस्तुओं में रूका हुआ बरसाती पानी नियमित रूप से खाली कराएं ताकि मच्छरों के पैदा होने व उनके पनपने का अवसर न मिले, घरों के दरवाजे व खिड़कियों में जाली, परदें लगाएं, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें,

मच्छरनाशक दवाओं का छिडक़ाव कराएं।
कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव जारी
निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी ने बताया कि आयुक्त के निर्देशानुसार वार्डवार रोस्टर तैयार कर नालियों, जलस्त्रोतों के आसपास तथा अन्य आवश्यक स्थलों पर निगम द्वारा कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव प्रारंभ कर दिया गया है ताकि मच्छरों आदि के पनपने व उनको बढऩे से रोका जा सके। उन्होने बताया कि निगम के स्वच्छता विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा इस दिशा में लोगों को निरंतर जागरूक भी किया जा रहा है।