सरगुजा.देश के नए थल सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अंबिकापुर के देवीगंज रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से पांचवीं की पढ़ाई की थी। यहीं से उनका चयन सैनिक स्कूल रीवा के लिए हुआ था। उनके साथ अंबिकापुर के कई प्रतिष्ठित लोगों ने सैनिक स्कूल रीवा में पढ़ाई भी की थी। उपेंद्र द्विवेदी के आर्मी चीफ बनने पर सरस्वती शिशु मंदिर परिवार ने भी अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं।
आर्मी चीफ बने लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने लगभग 43 वर्ष पूर्व 10 नवंबर 1972 को देवीगंज रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा पंचम में प्रवेश लिया था। 17 जुलाई 1973 को वे यहां से रीवा सैनिक स्कूल के लिए चयनित होने के बाद पढ़ने चले गए थे। उनके पिता श्रीकृष्ण द्विवेदी खनिज अधिकारी के रूप में अंबिकापुर में पदस्थ थे। स्थानांतरण के दौरान उन्होंने अंबिकापुर में कार्यभार संभाला था।
पिता के तबादले के बाद छोड़ा अंबिकापुर
मूलतः रीवा मध्यप्रदेश के निवासी उपेन्द्र द्विवेदी अपने गांधी चौक स्थित शासकीय आवास में रहते थे। पिता का तबादला होने पर वे यहां से चले गए। पांचवी की प्राविण्यता के आधार पर सैनिक स्कूल रीवा में छठवीं में प्रवेश मिला। वहां हायर सेकेंडरी की पढ़ाई कर उन्होंने एनडीए में प्रवेश लिया था। सैन्य कॉलेज में स्नातक उपरांत भारतीय सेना में कमीशन लिया।
अंबिकापुर के रहे हैं कई सहपाठी
अंबिकापुर शहर के कई प्रतिभावान लोगों ने सैनिक स्कूल रीवा में पढ़ाई के दौरान उपेंद्र द्विवेदी के साथ समय बिताया है। इनमें गणित के व्याख्याता राजेश सिंह भी हैं। राजेश सिंह ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, स्कूल शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त प्राचार्य डा. बृजेश मिश्रा, छत्तीसगढ़ पुलिस में डीएसपी आरके मिश्रा ने साथ में रीवा सैनिक स्कूल में पढ़ाई की थी।
राजेश सिंह के साथ अंबिकापुर से अजय इंगोले, राजेश सिंह सिसोदिया भी सैनिक स्कूल में पढ़े। वे उपेंद्र द्विवेदी से एक वर्ष जूनियर थे। उपेंद्र द्विवेदी के आर्मी चीफ बनने से उनके साथ पढ़ने वाले भी उत्साहित हैं।
सशिमं परिवार ने भेजी शुभकामनाएं
सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्र उपेंद्र दुबे के थल सेनाध्यक्ष नियुक्त होने पर सशिमं प्रबंधन में भी उत्साह है। प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र अग्रवाल, व्यवस्थापक राजरूप छाजेड़ व कोषाध्यक्ष करताराम गुप्ता , प्राचार्य मीरा साहू ने उपेंद्र द्विवेदी के इस गौरवपूर्ण सम्मानित पद प्राप्ति के लिए बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677