कोरबा पुराना बस स्टैंड शराब दुकान से लोग परेशान, आबकारी विभाग अपने ही नियम की अनदेखी, करते हुए चला रहा मदिरालय…

कोरबा : शहर के पुराना बस स्टैंड गीतांजली भवन के सामने अंग्रेजी शराब दुकान स्थित है। चंद कदम दूर गौरीशंकर मंदिर, श्याम मंदिर है। जहां श्रृद्धालु पहुंचते हैं। स्कूल भी है जहां बच्चे शिक्षा ग्रहण करने पहुंचते हैं वही बस स्टैंड परिसर में यात्री भी रात तक रहते हैं। बावजूद इसके शराब दुकान नहीं हटी। पुराना बस स्टैण्ड में मंदिर से कुछ दूरी पर है शराब दुकान में पहुंचने वाले शराबी शाम होते ही महिलाओं के साथ हुज्जतबाजी करते हैं। शराब पीकर आपस में गाली-गलौज लड़ाई झगड़ा करते हैं वही इस शराब दुकान को लेकर आम लोगों के साथ-साथ व्यापारी वर्ग भी परेशान है

सुप्रीम कोर्ट ने शराब दुकानों को हाइवे से 500 मीटर दूर करने का आदेश दिया है। लेकिन शहर में रिहायशी क्षेत्र में मंदिरों व चिकित्सालय के आसपास ही मदिरालय चल रहे हैं। नियम होने के बाद भी ज्यादा राजस्व के चक्कर में ऐसे शराब दुकानों को दूर हटाने आबकारी विभाग गंभीर नहीं है।

आबकारी विभाग जिले के शहरी क्षेत्र में ज्यादा राजस्व कमाने के चक्कर में आबकारी विभाग अपने ही नियम की अनदेखी करते हुए शराब दुकान (मदिरालय) चला रहा है।

शहर में आधा दर्जन से अधिक शराब दुकान मंदिरों व चिकित्सालयों के आसपास रिहायशी व सार्वजनिक क्षेत्र में स्थित है। आमलोग इन शराब दुकानों से परेशान हंै। कुछ दुकानों को हटाने की मांग भी की जाती है। लेकिन शराब दुकानें नहीं हटती। ऐसे में हाइवे किनारे से शराब दुकानंे हटने के आदेश के बाद अब लोग शहरी क्षेत्र में मंदिर, चिकित्सालय व व्यवसायिक क्षेत्र में स्थित शराब दुकानों के हटने का इंतजार कर रहे हैं।