कोरबा। रेलवे के संरक्षा विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय समपार (फाटक) जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य पर अभियान चलाया जा रहा है।
इस दौरान सडक़ उपयोगकर्ताओं में सुरक्षित समपार फाटक पार करने के दौरान ली जाने वाली सावधानियों और नियमों के प्रति जागरूकता लाने मंडल संरक्षा संगठन, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल द्वारा 4 से 10 जून तक अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत रविवार को कोरबा के साथ ब्रजराजनगर, शहडोल, अंबिकापुर क्षेत्र के विभिन्न फाटकों पर संरक्षा सलाहकारों और नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों व विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षकों द्वारा पाम्पलेट बांटकर व माइक के माध्यम से राहगीरों को संरक्षा नियमों का पालन करते हुए फाटक पार करने के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही समपार फाटक पार करते समय गाड़ी को धीमा चलाने, सिग्नल हरा होने पर ही आगे बढऩे, फाटक बंद हो तो खुलने का इंतजार करने और फाटक पार करते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने का परामर्श दिया। इसके साथ ही कोरबा स्टेशन, सिटी फाटक, सुनालिया फाटक, ट्रांसपोर्ट नगर फाटक पर स्काउट-गाइड की टीमों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समपार फाटकों में होने वाली घटनाओं की जीवंत प्रस्तुति देकर यात्रियों को संरक्षा नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित समपार फाटक पार करने के प्रति जागरूक किया गया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677