जांजगीर चांपा : जिले में 12वीं के छात्र नीरज रत्नाकर 18 वर्ष का उसके घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। वहीं सुबह दरवाजा नहीं खोलने पर आत्महत्या की जानकारी हुई। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के सेंदरी गांव का है। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
मिली जानकारी अनुसार, सेंदरी गांव का रहने वाला युवक नीरज रत्नाकर और उसकी मां घर पर रहते है। नीरज का पिता ड्राइवर का काम करता है। जोकि अपने घर में नही थे। केवल मां और नीरज रत्नाकर ही था। नीरज रत्नाकर अभी 12 वी की कक्षा की पढ़ाई पूरी कर अच्छे नंबर से पास भी हुआ है। रोजाना की तरह वह शनिवार की रात को लगभग 8 से 9 बजे के बीच खाना खाया और अपने कमरे में सोने चला गया।
आज रविवार की सुबह नीरज अपने कमरे से बाहर नहीं निकला और आवाज लगाने पर भी जवाब नही दे रहा था। जिसके बाद नीरज की मां ने पड़ोसियों को बुलाया और खिड़की से झांक कर देखने पर नीरज रत्नाकर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी पामगढ़ पुलिस को दी गई,मौके पर पुलिस टीम पहुंची और दरवाजे को तोड़कर अंदर गई। शव को नीचे उतरकर पंचनामा की कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पामगढ़ पुलिस का कहना है की युवक के कमरे की तलाशी ली गई है। मगर कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है। युवक ने किस कारण से आत्महत्या की है यह जांच का विषय है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677