कोरबा।जिले में गजराज का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है एक हाथी ने महिला को पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया है जबकि उसके पति ने किसी तरह भाग कर जान बचाई है घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं जहां मामले में वैधानिक कार्रवाई कर महिला की शव को परिजनों के सुपर्द कर दिया गया है वही इस घटना के बाद वनांचल क्षेत्र में लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
मामला कोरबा वन मंडल के पसर खेत रेंज के ग्राम बासिन की है यहां निवास करने वाले यशोदा अपने पति के साथ धान बीज लेने के लिए जा रहे थे कि इसी दौरान रास्ते में एक गजराज की दस्तक हो गई दोनों पति-पत्नी हड़बड़ा कर भागने लगे लेकिन हाथी ने महिला यशोदा के घर पहुंचा और पटक पटक कर उसे मौत के घाट उतार दिया जबकि उसके पति ने किसी तरह भाग कर जान बचाई घटना की सूचना मिलने पर कोरबा वन मंडल अधिकारी अरविंद पीएम के निर्देश पर एसडीओ एसके सोनी सहित वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
हाथी प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी कर लोगों को सजग व सावधान करने में लगे हुए हैं बताया जाता है कि ये उत्पाती हाथी है जो पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में विचरण कर रहा है हाथी हमले में महिला की मौत हो जाने से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है वन विभाग की टीम फिलहाल हाथी को ट्रैक करने में लगी हुई है ताकि अब और कोई जनधन की बड़ी घटना ना हो।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677