कोरबा । मानसून सक्रियता को देखते हुए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तत्वावधान में सोमवार 10 जून से रेत उत्खनन पर प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। घाटो रेत की परिवहन का कार्य मानसून समापन के बाद 16 अक्टूबर से शुरू होगा।
केंद्र सरकार ने सभी खनिज अधिकारियों को नियम का पालन का दायित्व सुनिश्चत करने के लिए कहा है। जिले में 13 रेत घाटों को जिला प्रशासन की ओर से स्वीकृति दी गई थी। घाट बंद होने के पहले रेत के अवैध भंडारण को देखते हुए जिला खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई बढ़ गई है। सप्ताह भर पहल ग्राम सोनपुरी के निकट 100 ट्रैक्टर से भी अधिक मात्रा में डंप किए गए रेत को जिला खनिज विभाग ने जब्त किया है।
रेत घाटो के बंद होने से विभन्न निर्माण कार्यों पर व्यापक असर होगा। प्रधानमंत्री आवास निर्माण सहित अन्य आवश्यक निर्माण कार्यों के लिए वैध भंडारण करने वाले ठेकेदारों से रेत खरीदी करनी होगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677