चोरी की 3 बैटरी व घटना में प्रयुक्त 2 बाइक बरामद
कोरबा। भारत माला प्रोजेक्ट से चोरी हुए 3 नग एक्साईड बैटरी चोरी करने वाले आरोपियों को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है। इनके कब्जे से 3 नग बैटरी व घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसायकल को बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी संजु राठौर पिता राकेश कुमार राठौर 38 वर्ष निवासी राजनदन नगर श्रीगर अटसु थाना अजीतमल जिला-औरेया उत्तरप्रदेश हाल मुकाम भारत माला प्रोजेक्ट तरदा ने थाना रिपोर्ट दर्ज कराया था कि भारतीय राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण के द्वारा बिलासपुर से उरगा एनएच-130 भारत माला प्रोजेक्ट का कार्योदेश जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट को प्राप्त है। ग्राम उरगा सीएच 62944 फ्लाईओवर का कार्य चल रहा है जहां से 25 मई 2024 की रात लगभग 12.45 बजे अज्ञात 4 लोग मोटरसायकल से आये और सोर्स लाईट में लगे 3 बैटरी को चोरी कर ले गये है।
रिपोर्ट के आधार पर अपराध कायम कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तरदा होटल में 4 लडक़े पुरानी बैटरी बेचने आपस में चर्चा कर रहे है। संदेह के आधार पर पृथक-पृथक पूछताछ की गई।
अपने-अपने कथन में सचिन भारद्वाज, रविन्द्र टण्डन, चन्द्र विजय भारद्वाज, जागेश्वर पटेल द्वारा बताया गया कि घटना समय 25 मई की रात्रि चारों लोग सचिन व जागेश्वर के मोटरसायकल में बैठकर चोरी करने के लिए भारत माला निर्माणाधीन रोड़ रिलेक्स इन होटल के आगे गए और सोलर लाईट सिस्टम में लगे 3 नग एक्साईड को निकाले फिर सचिन के मोटरसायकल सीजी 12 बीएल 8185 और जागेश्वर पटेल के मोटरसायकल सीजी 12 एसी 2989 में लोड करके एक बैटरी सचिन के घर, एक बैटरी चन्द्रविजय के घर एवं एक बैटरी रविन्द्र टण्डन के घर छुपाकर रखना तथा चोरी में उपयोग किये बाइक को घर में रखना कबुल किया।
संदेहियों को साथ लेकर बताए स्थान में जाकर पुलिस ने तीन नग एक्साईड बैटरी तथा 2 मोटर साइकिल क्रमांक सीजी-12बीएल-8185 एवं सीजी-12एसी-2989 को जप्त किया है।
उक्त कार्यवाही में उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा, एएसआई बलीराम निराला, आरक्षक नरेश टांण्डेल, कौशल महिलांगे, नितेश तिवारी, राज कुमार साहू की भूमिका रही।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677