कोरबा-दर्री। अयोध्यापुरी बस्ती और एनटीपीसी गेट के सामने मंदिर से चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पकड़े गए चोर के कब्जे से सामान बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार विवेक सिंह पिता भोला सिंह 24 वर्ष दर्री के घर से 19 अप्रैल की रात लैपटॉप, कैमरा, मोबाइल कीमती 25,000 रुपए की चोरी कर ली गई थी। 24 मई को राजाराम पाण्डेय पिता वैदांतिशरण पाण्डेय 50 वर्ष एफ/1090 एचटीपीएस कालोनी दर्री ने एनटीपीसी गेट स्थित मंदिर का ताला तोडक़र 3 दान पेटी का ताला टूटने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
दोनों मामलों में पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर घटना स्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया। एक संदिग्ध व्यक्ति के मिलने पर लगातार पतासाजी में मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति लैपटाप बेचने ग्राहक खोज रहा है, पुलिस ने ग्राहक बन कर उसे धर दबोचा। आरोपी कृष्णा मरकाम उर्फ किस्सू 19 वर्ष गोंड़ मोहल्ला अयोध्यापुरी ने दोनों चोरी स्वीकार किया।
चोरी की सामान को छुपा कर कुछ दिन के लिये अपने मामा घर जाना और मामला शांत होने पर आकर चोरी के सामान को बेचकर बाहर जाने की बात बतायी। आरोपी के कब्जे से लैपटॉप, कैमरा, मोबाइल एवं नकदी रकम जप्त कर जेल दाखिल कराया गया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677