कोयला घोटाले की हो रही जांच
कोरबा। पिछली सरकार के कार्यकाल में हुए कोयला घोटाले की जांच की आंच में कोरबा भी झुलस रहा है। पूर्व में यहां ईडी की टीम ने आकर दस्तावेजों को खंगाला था और पिछले 24 घंटे से खनिज विभाग के दफ्तर में डटी ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) की टीम के 3 अधिकारी दस्तावेज खंगाल रहे हैं। खनिज विभाग के दफ्तर में सभी फाइलों में कुछ खास कागजात तलाशें जा रहे हैं।
विश्वसनीय सूत्र बताते है कि कुछ महत्वपूर्ण कागजात गायब है जिनकी शिद्दत से तलाश हो रही है।
ईओडब्ल्यू के डीएसपी रैंक के एक अधिकारी के साथ-साथ 2 अन्य अधिकारी यहां मौजूद है। बता दें कि अधिकारियों के द्वारा वर्ष 2020 से 2022 के बीच के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कोयला का मामला पूरे देश भर में गूंज रहा है और इसकी जांच अब एक बार फिर कोरबा पहुंच गई है।
अधिकारियों को जांच पड़ताल में क्या मिला और वे क्या तलाश रहे हैं, इसकी कोई जानकारी अधिकृत तौर पर नहीं मिल सकी है लेकिन महकमे में हडक़म्प जरूर मची हुई है। बताते चलें कि पूर्ववर्ती सरकार ने खनिज विभाग में मचे भ्रष्टाचार के कारण यहां पदस्थ शीर्ष अधिकारी से लेकर चपरासी और ड्रायवर तक का पूरा अमला बदल दिया था।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677