सरकारी आदेशों के नहीं हो रहे पालन, शिक्षा विभाग मंत्रालय ने स्कूलों में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग के फिर से जारी किए आदेश

रायपुर ।छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने आज गुरुवार सभी सरकारी स्कूलों में पालक-शिक्षक बैठक (Parents-Teacher Meeting) के आदेश जारी कर दिये हैं. आगामी शिक्षा सत्र में पहली बैठक संकुल स्तर पर 09-08- 2024 को होगी. इसके बाद दूसरी बैठक विद्यालय स्तर पर तिमाही परीक्षा के 10 दिन के अंदर की जाएगी. वहीं तीसरी बैठक स्कूल स्तर पर छमाही परीक्षा के 10 दिन के भीतर आयोजित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

शिक्षा विभाग मंत्रालय ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और संभागीय संयुक्त शिक्षा संचालकों को पत्र जारी कर बैठकों के लिए आदेश दिया है।

बता दें, शिक्षा विभाग ने पहले भी पालक-शिक्षक बैठक के लिए आदेश जारी किये थे, लेकिन आदेश का नहीं हुआ. अब फिर एक बार विभाग ने और कलेक्टरों संभागीय संयुक्त शिक्षा संचालकों को आदेश जारी किया है. अब देखने वाली बात ये होगी कि इस बार आदेश का पालन होता है या नहीं.
बैठक में किन किन विषयों पर की चर्चा जाएगी, यह जानने के लिए पत्र देखें