चाकाबुड़ा । ट्रेलर के पहिए के नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। क्रेन की सहायता से काफी मशक्कत के बाद के नीचे दबे युवक को बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर बांकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। मामला बांकीमोंगरा खोलार नाला जवाली के पास ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गई।
इसमें मौके पर ही चालक की मौत हो गई। ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एवी 2160 दीपका की लोड लेकर ट्रेलर कोयला लोड लेकर की बिलासपुर तरफ जा रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ी रात भर यही खड़ी थी। जवाली खोलार नाला पुल के पास ट्रेलर चालक कुंदन कुमार 28 वर्ष निवासी झाझाजमोई बिहार, बीती रात में वाहन खड़ा कर सो गया। शनिवार की सुबह सात बजे चालक कुंदन कुमार ट्रेलर को बिलासपुर की ओर जाने के लिए स्टार्ट किया और आगे बढ़ने का प्रयास किया। इस दौरान ट्रेलर पीछे की लुढ़कने लगा।
चालक ने ब्रेक लगाना चाहा, लेकिन ट्रेलर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। चालक ने अपनी जान बचाने के लिए ट्रेलर से कूदा, मगर ट्रेलर उसी वक्त उसके ऊपर पलट गया और कुंदन कुमार की पहिए के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना आसपास के लोगों द्वारा ट्रेलर मालिक व बांकीमोंगरा पुलिस को सूचना दी गई। ट्रेलर एडी इंटरप्राइजेस कंपनी के मालिक रितेश रंजन की है। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद वाहन सीधा करा जब्त किया।
खोलार नाला में क्रेन का उतरा पहिया 01kor_11_01062024_56 क्रेन का नाला में उतरा पहिया घटना के बाद पलटी ट्रेलर को सीधा करने के लिए क्रेन बुलाई गई। सड़क इतनी खराब है कि क्रेन का पिछला पहिया खोलार नाला में उतर गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना मुख्य में होने के कारण जाम लग गया। इस घटना को लेकर जनता में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया।
उनका कहना है कि पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी चाकाबुड़ा कटघोरा दीपका मार्ग अभी तक पूरा बन नही पाया है। आए दिन खोलार नाला के पास कोई अनहोनी घटना होती रहती है। कभी बाइक वाले फिसल के गिर जाते हैं, तो कभी साइकिल सवार लोग गिर कर घायल हो जाते हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677