कोरबा। विद्युत संयंत्रों से उत्सर्जित हो रही राख का निस्तार के मामले में ठेका प्राप्त कंपनियों के ठेकेदारों और अधीनस्थों के द्वारा तमाम निर्देशों को धता बताकर मनमानी की जा रही है। राख निर्धारित स्थान पर फेंकने की बजाय रास्ते में कहीं पर भी डम्प कर दिए जाने से आम इंसानों के साथ-साथ बेजुबानों का भी जीवन संकट में पड़ता जा रहा है।
शहर से लगे इलाकों से लेकर बाहरी क्षेत्रों में यह आसानी से देखा जा सकता है कि राख किस तरह से जाने-अनजाने जगहों पर डंप कर दी गई है। जिनके द्वारा अपने निर्माण संबंधी कार्यों के लिये राख गिरवाई जा रही है, वो तो ठीक है लेकिन इसके आसपास के क्षेत्र में लावारिस की तरह राख को फेंक कर परिवहन में लगे वाहनों के चालक और संबंधित ठेकेदार मनमानी किये जा रहे हैं।
इनकी मनमानियों से
दर्री तहसील अंतर्गत ग्राम चोरभठ्ठी के ग्रामवासी भी काफी परेशान हैं। यहां कुछ हफ्ते से कोई शख्स राखड़ सरकारी और निजी जमीन पर फेंक कर चला जा रहा है। परेशान ग्रामीणों ने निगरानी करते हुए 27 मई की रात मौके से हाईवा क्रमांक-सीजी 12 बीबी 0772 को पकड़ लिया लेकिन चालक भाग निकला।
इसकी सूचना दर्री थाने में दी गई। ग्रामीणों की मानें तो उन्होंने पहले भी इसकी शिकायत की थी किन्तु कुछ कार्यवाही नहीं होने से राखड़ ठेकेदार की हिम्मत बढ़ी हुई है। बाद में दर्री तहसीलदार भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से पूछताछ कर पंचनामा बाद हाईवा को कब्जे में लेकर दर्री थाना में सुरक्षार्थ सुपुर्द किया गया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677