फेसबुक से हुई दोस्ती चढ़ी परवान, भरोसा जीतकर ऐंठे लाखों रुपये, …लूटता रहा आबरू

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सोशल मीडिया फेसबुक के जरिये महिला से पहले दोस्ती कर उसका विश्वास जीतते हुए पैसे का लेनदेन करने के बाद महिला का अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर शारारिक शोषण करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरा रोड क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके द्वारा ऑनलाइन कपड़े का व्यापार किया जाता है। वर्ष 2021 में उसका सोशल मीडिया फेसबुक के जरिये भिलाई के स्ट्रीट 09 सेक्टर 02  निवासी ज्ञानेश प्रताप सिंह के साथ परिचय हुआ था। जिसके बाद ज्ञानेश प्रताप सिंह ने धीरे धीरे ऑनलाइन व्यापार के नाम पर महिला से मित्रता बढाई और रायगढ़ आना जाना प्रारंभ कर दिया।


पीड़ित महिला ने बताया कि दोनों के बीच मित्रता होने के बाद ज्ञानेश प्रताप सिंह ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया। महिला ने बताया की पहले वह उसके झांसे को समझ नही पाई और धीरे धीरे उसके जाल में फंसती चली गई।

ज्ञानेश प्रताप सिंह के द्वारा इधर- उधर की बात करके उधारी में पैसा देने के लिये दबाव डालने लगा। इस दौरान आरोपी ने महिला से वर्ष 2021 से वर्ष 2024 मे बीच 20 से 22 लाख रुपये छलपूर्वक ले लिया तथा 3 लाख 50 हज़ार रुपये सीडीएम के माध्यम से भेजा गया है। इसके अलावा शेष राशि नगद एवं कियोस्क शाखा से भेजा गया है।