नाबालिग को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला गिरफ्तार

कोरबा। नाबालिग लडक़ी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में एक आरोपी को मोरगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


जानकारी के अनुसार बांगो थाना के मोरगा चौकी अंतर्गत ग्राम मोरगा में एक नाबालिग लडक़ी को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा हैं कि 24 मई को नाबालिग लडक़ी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

जांच के दौरान युवक के खिलाफ कई सबूत मिलने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। कोरबा जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही थी।

जांच के दौरान पुलिस को सलिहाभांठा निवासी युवक के खिलाफ कई सबूत मिलने पर मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया हैं।