परसा खोला वाटरफाल में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस कर रही है सभी पहलुओं पर जांच

कोरबा : बालको नगर से कुछ दूरी पर स्थित परसा खोला वॉटरफॉल पर 28 वर्षीय युवक की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


मृत युवक मनोज कुमार अपने घर से पिछली रात को भोजन करने के बाद स्कूटी से निकला था। परिवार के लोगों ने सोचा की वह कुछ देर में वापस आ जाएगा लेकिन ऐसा नही हुआ। अगली सुबह पुलिस के माध्यम से इन लोगों को मालूम हुआ कि मनोज की मौत हो गई है और उसका परशाखोला वॉटरफॉल में मिला है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि मौके का जायजा लेने पर मालूम चला कि जिस स्थान पर शव मिला वहां महज 1 फीट पानी है। ऐसी स्थिति में डूबने से मौत होने का सवाल नहीं उठता।

इस स्थान तक मनोज अकेले आया था या उसके साथ कुछ और भी लोग थे, इस बारे में कोई जानकारी उनके पास नहीं है। परिजनों ने इस मामले में अनहोनी की आशंका जताई है और जांच की मांग की। 


बालको पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली जहां ग्रामीणों ने बताया कि जब ग्रामीण नहाने के लिए पहुंचे इस दौरान लाश पर नजर पड़ी और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।