छठे चरण में अपराह्न तीन बजे तक 49.20 प्रतिशत मतदान

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आठ राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर शनिवार को अपराह्न तीन बजे तक औसतन 49.20 प्रतिशत मतदान हुआ। इन सीटों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा।

पश्चिम बंगाल में मतदान की गति सबसे तेज चल रही हैं जबकि उत्तर प्रदेश में गति सबसे धीमी दिखी। अपराह्न तीन बजे तक पश्चिम बंगाल में 70.19 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि उत्तर प्रदेश में मतदान 43.95 प्रतिशत था।

आयोग के सूत्रों के अनुसार, सुबह से ही कई मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतारें देखी गयीं। पश्चिम बंगाल के कुछ मतदान केन्द्रों और जम्मू-कश्मीर में पुंज क्षेत्र में एकआध स्थान पर कुछ गुटों के बीच हल्की झड़प की घटनाओं को छोड़कर सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।

चुनाव आयोग ने मतदाताओं को गर्मी से राहत के लिये मतदान केन्द्रों पर शामियानों और पेयजल आदि की सुविधायें प्रदान करायी हैं।