पाली। नगर पंचायत की लापरवाही का खामियाजा बृहस्पति बाजार में सब्जी लेनदेन करने आए एक युवक को भुगतना पड़ा। नगर पंचायत द्वारा नाली निर्माण की 10 फीट गहरे गड्ढे में रात के अंधेरे में पानी टंकी पाली निवासी जगरनाथ सिंह 30 वर्ष गिरने से घायल हो गया।
बचाने के लिए शोर मचाने लगा, तब उसकी सुनकर बाजार में लेनदेन करने आए लोगों की भीड़ जुट गई और दस फीट गहरे गड्ढे में गिरे युवक को किसी तरह बाहर निकाला गया। डायल 112 बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया। 10 फीट गड्ढे को लेकर बाजार में एकत्रित हुए लोगो ने काफी नाराजगी जताई।
इस गड्ढे में नगर पंचायत द्वारा स्लेब नहीं लगाया गया है। नगर पंचायत कि लापरवाही खामियाजा आम नागरिक को भुगतना पड़ रहा है। बताया गया कि हर बृहस्पति बाजार को यहां एक न एक ग्रामीण हादसे का शिकार होते हैं। इस गड्ढे के चारों ओर सुरक्षा का इंतजाम नहीं किए गए हैं।
यहां से गुजरने वाले लोगों को इस गड्ढे के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बृहस्पति बाजार करने आए ग्रामीण रात धुंध के कारण गड्ढे को देख नही पाते और उसमे गिर जाते। ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर की गड्ढे में स्लैब डाल कर रखना अति आवश्यक है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677