कोरबा : छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के मार्गदर्शन में रायपुर जिला किकबाक्सिंग एसोसिएशन एवं सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में जूनियर, सीनियर एवं मास्टर्स केटेगरी बालक बालिकाओं तथा महिला पुरुष की राज्य स्तरीय किकबाक्सिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया।
रायपुर में आयोजित इस स्पर्धा के संबंध में छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा एवं कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के 16 जिलों के लगभग 250 बालक बालिका, महिला- पुरुष किकबाक्सिंग खिलाड़ियों एवं आफिसियल ने अलग अलग वजन वर्ग के अंर्तगत प्वाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट, किक लाइट,म्यूजिकल फार्म्स, क्रिएटिव फार्म्स , फूल कांटेक्ट, लो किक,के वन के इवेंट्स में हिस्सा लिया।
एसोसिएशन के महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी लोकेश कावड़िया अध्यक्ष एनजीओ प्रकोष्ठ, विशिष्ट अतिथि अमित सिंह वेदांता कंपनी उपस्थित रहे।
समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि नंदन जैन कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के सीईओ बशीर अहमद खान एवं राजीव अग्रवाल डायरेक्टर आरती ग्रुप ने सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि नंदन जैन ने कहा कि व्यक्तित्व के विकास में खेलों की अहम भूमिका होती है, साथ ही खिलाड़ियों का राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान होता है। उन्होंने खिलाड़ियों को सतत अभ्यास करते रहने हेतु प्रेरित किया।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर अंकुश लाल यादव, अशोक साहू, प्रभात साहू, विकास साहू, सोमेश साहू, हेमंत यादव,चांद साहू, शुभम कुमार यादव, नकुल साहू, तुषार सिंह, नितेश दास, सुयश नामदेव, लोकीता चौहान, हुफैजा फातिमा, प्राजक्ता काले, हिमांशी पांडेय, आशदीप भाटिया, विक्रम यादव, रमनदीप कौर,श्रेया शुक्ला,जीनत अली, पूर्णा साहू, आदित्या पाल ने स्वर्ण पदक तथा विक्की, पुष्पराज राजवाड़े,सिद्धि सोनवानी,जगदीश यादव, जीनत ने रजत पदक पदक एवं राम तिवारी, आस्था गुप्ता, निशांत ने कांस्य पदक जीता। इस प्रकार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कोरबा जिले ने 27 स्वर्ण, पांच रजत एवं तीन कांस्य समेत कुल 35 पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677