फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, 2 साल से मायके में रह रही है पत्नी, बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

कोरबा :जिले में मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत दादर बस्ती के प्रेम नगर में रहने वाले एक 36 वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी। मृतक का नाम 36 वर्षीय कृष्ण कुमार यादव था जिसका शव उसके घर पर फांसी के फंदे पर झूलता हुआ पाया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक बीती देर रात्री घर पर शराब के नशे में पहुंचा जिसके बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया और पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। मृतक की शादी के पांच साल हो गए हैं और उसके दो बच्चे भी हैं जो मृतक के साथ ही रहते थे, जबकि पत्नी पिछले दो सालों से पति को छोड़कर मायके में रह रही है।


बताया जा रहा है कि मृतक शराब का आदी था और अक्सर नशे में धुत रहता था जिसके चलते उसकी पत्नी परेशान होकर मायके चली गई। मंगलवार की रात वह नशे में घर पहुंचा इसके बाद बिना खाना खाए वह अपने कमरे में चला गया। सुबह जब काफी समय बीतने के बाद भी घर से बाहर नहीं निकला तो घर वालों को लगा कि कोई अनहोनी हुई होगी दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और देखा कि वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ है।


इसकी सूचना मानिकपुर चौकी पुलिस को दी गई जहां जांच अधिकारी अखिलेश यादव मौके पर पहुंचे शव का पंचनामा कार्यवाही करते हुए अमेरिका के परिजनों का बयान दश किया गया वही पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज रवाना किया गया। मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि मामले की जांच की जी रही है।