कोरबा। शुक्रवार को वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे (विश्व उच्चरक्तचाप दिवस) पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट एवं श्री शिव औषधालय के संयुक्त तत्वाधान में श्री शिव औषधालय एमआईजी 20, आरपी नगर फेस 2 निहारिका में आयोजित विशेष आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर में अंचलवासी लाभान्वित हुए।
शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया कि जंक फूड व पित्तवर्धक आहार के आदी हो रहे लोगों में उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह की बीमारी बढ़ती जा रही है।
उनमे भी बच्चे और युवा वर्ग में भी इस तरह के लाइफ स्टाइल जनित रोगों का बढऩा चिंता का विषय है।
इससे बचाव हेतु जंक फूड एवं पित्तवर्धक आहार से परहेज करना अति आवश्यक है, तभी बच्चे और युवा पीढ़ी इन गंभीर रोगों से बच सकती है।
व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में शारिरिक परिश्रम को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।
शिविर में ब्लड प्रेशर तथा रक्त शर्करा के स्तर की नि:शुल्क जांच कर उससे संबंधित परीक्षित औषधि व अर्जुन टेबलेट नि:शुल्क प्रदान की गई तथा उच्चरक्तचाप एवं समस्त प्रकार के पित्तज रोगों के लिये उपयोगी शीतसुधा शरबत भी नि:शुल्क पिलाया गया।
शिविर में डॉ. संजय वैष्णव, शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा, नेत्रनन्दन साहू, अश्वनी बुनकर, कवि रंजन दास, कमल धारिया, देवबली कुंभकार, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, चक्रपाणि पांडेय, कमला कुंभकार एवं संध्या बरला आदि ने योगदान दिया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677