बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार डिप्टी रेंजर की मौत

रायगढ़ : जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार डिप्टी रेंजर की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई शुरू की।


जानकारी के अनुसार, धरमजयगढ़ वन मंडल में पदस्थ डिप्टी रेंजर संजय तिवारी गुरुवार की सुबह अपनी बाइक से अपने सर्किल की ओर जा रहा था।

बाइक सवार डिप्टी रेंजर धरमजयगढ़ से रायगढ़ जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित धान मंडी एफसीआई के पास पहुंचा ही था, तभी पीछे की तरफ से आ रहे बोलेरो चालक ने टक्कर मार दी।

हादसे में अधिक चोट लगने की वजह से घटनास्थल पर डिप्टी रेंजर की मौत हो गई।


इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही धरमजयगढ़ वन मंडल के एसडीओ बालगोविंद साहू समेत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

वहीं, धरमजयगढ़ की पुलिस टीम मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।