कोरबा : सायबर सेल और थाना सिविल लाईन पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही की हैं। पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर देशी शराब दुकान रामपुर के पास दो व्यक्ति नशे कि हालत मे है तथा उनके पास एक पिस्टलनुमा हथियार रखे है कि सूचना पर सायबर सेल कोरबा तथा थाना सिविल लाईन रामपुर की संयुक्त टीम बनाकर सूचना तस्दीक हेतु रवाना होकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। मौके पर आरोपी मनोज यादव उर्फ भतखऊआ पिता स्व. श्यामरथ यादव उम्र 28 वर्ष निवासी सिंचाई कालोनी थाना सिविल लाईन रामपुर जिला- कोरबा तथा दिनेश सोनी पिता स्व. नेतालाल सोनी उम्र 37 वर्ष साकिन भदरापारा थाना बालको नगर कोरबा जिला कोरबा मिले। जोकि पूर्व मे गंभीर अपराधों के आरोपी है .
जिसमे आरोपी मनोज यादव उर्फ भतखऊआ चौकी मानिकपुर के हत्या के मामले मे आजीवन कारावास का सजायाप्ति है जो कि बिलासपुर सेंट्रल जेल से जमानत पर है।जिनके कब्जे से 01 नग लोहे का पिस्टलनुमा 7.65 एमएम का देशी हथियार तथा 04 नग जिंदा कारतूस मिला। जिसके संबंध मे आरोपियों का कृत्य उपरोक्त अपराध धारा सदर का सबुत पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 216/2024 धारा 25 आर्मस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। मनोज यादव उर्फ भतखऊआ पिता स्व. श्यामरथ यादव उम्र 28 वर्ष निवासी सिंचाई कालोनी थाना सिविल लाईन रामपुर दिनेश सोनी पिता स्व. नेतालाल सोनी उम्र 37 वर्ष साकिन भदरापारा थाना बालको नगर कोरबा.
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677