घिनारा नाला उफान पर, रामपुर-बांधपाली मार्ग जलमग्न, ग्रामीणों की आवाजाही ठप

कोरबा जिले के करतला ब्लॉक में घिनारा ग्राम से लगे रामपुर और बांधपाली को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग भारी बारिश के कारण जलमग्न हो गया है। घिनारा नाला उफान पर होने से रास्ता पूरी तरह पानी में डूब गया है, जिससे ग्रामीणों की आवाजाही ठप हो गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हर मानसून में यह नाला ऐसी ही मुसीबत खड़ी करता है, जिससे स्कूली बच्चे, किसान और अन्य ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

पानी के तेज बहाव और गहराई के कारण इस मार्ग पर चलना अब खतरनाक हो गया है।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है, ताकि बारिश के मौसम में भी सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो सके।