भारी बारिश में उफनती नदी के पुल पर कोयला लदा ट्रक गिरा, ड्राइवर का जेसीबी से रेस्क्यू

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में लगातार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं, जिसके चलते एक बड़ा हादसा सामने आया है। मझवानी गांव के पास एक निर्माणाधीन पुल पर तेज बहाव में कोयला लदा ट्रक ड्राइवर समेत नीचे गिर गया। ट्रक में लोड कोयला पानी में बह गया, लेकिन जेसीबी की मदद से ड्राइवर को सुरक्षित बचा लिया गया। इस घटना का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसे एक बस के सहायक ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया।

पिछले 4-5 दिनों से बिलासपुर संभाग में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। पहाड़ी क्षेत्रों में नदी-नालों के उफान के कारण आवागमन में भारी दिक्कतें हो रही हैं। बिलासपुर से रतनपुर होते हुए जबलपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य में लापरवाही के चलते कई जगहों पर सड़क धंस गई और पुलिया टूटने से लंबा जाम लग रहा है।

ड्राइवर की लापरवाही बनी हादसे का कारण

घटना मझवानी गांव के पास उस समय हुई, जब बिलासपुर की ओर से आ रहा कोयला लदा ट्रक निर्माणाधीन पुल को पार कर रहा था। पुल पर तेज बहाव में पानी बह रहा था, जिसे नजरअंदाज कर ड्राइवर ने गाड़ी चलाने का जोखिम उठाया। पानी की तेज धार में ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया। सौभाग्यवश, जेसीबी की मदद से ड्राइवर को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन ट्रक और उसमें लदा कोयला पानी में बह गया।

निर्माण कार्य में लापरवाही पर सवाल

बिलासपुर-जबलपुर राजमार्ग के निर्माण में हो रही लापरवाही इस हादसे का प्रमुख कारण बनी। स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समय पर रखरखाव की कमी पर सवाल उठाए हैं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि सड़क और पुलों की मरम्मत जल्द से जल्द की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।