लीलागर नदी के पुराने पुल पर 3 फीट पानी, ग्रामीण की बाइक बही, नया पुल निर्माण अधर में

कोरबा। हरदी बाजार के समीप लीलागर नदी पर बने वर्षों पुराने पुल पर मूसलाधार बारिश के कारण लगभग 3 फीट पानी बह रहा था, जिसके बावजूद ग्रामीणों को आवागमन के लिए मजबूरी में इस पुल का उपयोग करना पड़ा। इस दौरान एक ग्रामीण की मोटरसाइकिल तेज धार में बह गई, हालांकि उसने किसी तरह अपनी जान बचा ली।

दो दिन की लगातार बारिश से लीलागर नदी उफान पर है, जिसके कारण हरदी बाजार से नेवसा उतरदा बिलासपुर मुख्य मार्ग पर स्थित इस पुल पर पानी का तेज बहाव बना हुआ था। रविवार को स्थिति और गंभीर हो गई, जब पुल पर 3 फीट तक पानी बह रहा था, फिर भी लोग मजबूरी में इससे गुजर रहे थे। ग्राम चौराहा के बेलवाडोंगरी निवासी 20 वर्षीय शंकर सिंह गोंड अपनी बाइक से गांव लौटते समय पानी की तेज धार में फंस गए। वह खुद तो किसी तरह बच निकले, लेकिन उनकी बाइक बह गई।

नए पुल का निर्माण अधूरा

लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) करोड़ों की लागत से लीलागर नदी पर नए पुल का निर्माण करवा रहा है, लेकिन तीन वर्ष बीतने के बाद भी यह कार्य पूरा नहीं हुआ है। इस देरी के कारण ग्रामीणों को पुराने और जोखिम भरे पुल का उपयोग करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य में देरी पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।