लेमरू और तुमान में समाधान शिविर, 6 हजार आवेदनों का हुआ निराकरण

कोरबा। ग्राम पंचायत लेमरू व तुमान में सुशासन तिहार के अंतर्गत बुधवार को समाधान शिविर लगा। इन स्थानों पर अधिकारियों ने 6 हजार आवेदनों का निराकरण किया। लोग इससे खुश हुए।

दोनों स्थानों पर शिविर का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी एवं महारानी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ राज्य गीत अरपा पैरी के धार के गायन से हुआ।

शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेणुका राठिया, श्रीमती सुष्मिता कमलेश अनंत, श्रीमती कौशिल्या देवी, जनपद सदस्य आनंद राम,सहित अन्य प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी।

सीईओ श्रीमती कौशाम्बी गबेल ने शिविर की प्रगति बताई। ग्राम पंचायत नकिया को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही शिविर के माध्यम से 3 वय वंदन कार्ड,14 मनरेगा कार्ड, 19 राशन कार्ड, 132 पेंशन स्वीकृति एवं 05 आवास स्वीकृतियाँ हितग्राहियों को प्रदान की गईं।

तुमान शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ पवन सिंह कंवर, कलेक्टर अजीत वसंत, जनपद अध्यक्ष श्रीमती माधुरी देवी तंवर, जनपद उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जाखड़,जनपद सदस्य और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। यहां भी अनेक योजनाओं में लोगों को लाभान्वित किया गया।