मृत्यु दर में आएगी कमी, गायनिक ने महिलाओं को दी उपयोगी जानकारी
कोरबा। जिले में महिला मृत्यु दर को कम करना एक बड़ी चुनौती है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर काम कर रहा है। सुरक्षित मातृत्व दिवस पर कई स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यक्रम किए गए। यहां पर गायनेकोलॉजिस्ट ने महिलाओं को मातृत्व से संबंधित उपयोगी जानकारी दी।
प्रति माह 9 एवं 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को निश्चित दिन में नि:शुल्क, व्यापक प्रसवपूर्व देखभाल, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित कर उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिला की पहचान, मातृ मृत्यु को कम करना तथा गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करना है।
इसी कड़ी में 24 मई को जिले के 07 चिन्हांकित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया। इस सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जॉंच, परामर्श एवं नि:शुल्क उपचार प्रदान किया गया।
रानी धनराज कुवर देवी यूसीएचसी कोरबा में डॉ. अन्नपूर्णा बोडे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला में डॉ. यामिनि बोर्डे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में डॉ. नोमिता सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोंड़ी-उपरोड़ा में डॉ. राकेश सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दीपका में डॉ.खिलेश्वरी कवर (निजी गायनेकोलॉजिस्ट) तथा यूपीएचसी ढ़ोढीपारा कोरबा में जीएमसी के गायनेकोलॉजिस्ट की सेवायें निर्धारित की गई थी।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का निरीक्षण राज्य की टीम डॉ. निधी अत्रिवाल राज्य नोडल अधिकारी तथा डॉ. अस्मिता बहेरा, राज्य सलाहकार (एन.एच.एम.) के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के सफलता की सराहना किया गया।
जोखिम वाली गर्भवती स्त्रियों की निरंतर जांच
सीएमएचओ डॉ. एस.एन. केशरी ने बताया कि अधिकांश माताओं की मृत्यु का कारण उच्च जोखिम गर्भावस्था (हाईरिस्क प्रेगनेंसी) से जुड़ी जटिलताए हैं, इसलिए एचआरपी की शीध्र पहचान व इसका त्वरित प्रबंधन तथा नियमित एवं सतत् निगरानी सुनिश्चित करने के लिए पीएमएसएमए दिवस 24 मई को मनाया गया है।
जिले तथा विकासखण्ड स्तर पर सभी द्वितीय एवं तृतीय तिमाही वाली 478 गर्भवती महिलाओं तथा उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं को मितानिनों के द्वारा साथ लाकर जॉंच कराया गया हैं।
अभियान में आने वाली सभी गर्भवती महिलाओं का वजन बीपी, शुगर, की जॉच सोनोग्राफी एवं टीकाकरण किया गया साथ हीं पोषण आहार व्यायाम के संबंध में जानकारी दी गयी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677