कोरबा । कुदमुदा वन मंडल के डोमाडीह गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाई गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों तालाब में मछली पकड़ रहे थे, तभी अचानक बदले मौसम के बीच यह हादसा हो गया।
झुलसे भाईयों की पहचान राम सिंह बिंझवार (52) और धरम सिंह बिंझवार (49) के रूप में हुई है। घटना के समय दोनों तालाब से निकलकर एक पेड़ के नीचे खड़े हुए थे, जब उन पर बिजली गिर गई। हादसे के बाद दोनों ने परिजनों को फोन कर सूचना दी, जो तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। हालत गंभीर होने पर राम सिंह को जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।
राम सिंह के दामाद रामनारायण ने बताया कि बीते दो दिनों से इलाके में मौसम लगातार खराब है, तेज बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय किसान अजीत दास महंत ने बताया कि खराब मौसम से फसलों को भी भारी नुकसान हो रहा है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।
प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और खराब मौसम के दौरान खुले स्थानों में न रहने की अपील की है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677