हाथियों का उत्पात, कुदमुरा और पसरखेत में फसलों को नुकसान, वन विभाग सतर्क

कोरबा जिले में जंगली हाथियों के दलों ने एक बार फिर ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। हाटी और धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र से दो हाथी दलों ने कुदमुरा रेंज के गीतकुंआरी और कुदमुरा सर्किल में प्रवेश किया है। वन विभाग ने सतर्कता बरतते हुए हाथियों की निगरानी शुरू कर दी है और ग्रामीणों को मुनादी के जरिए सावधान रहने की हिदायत दी है।

जानकारी के अनुसार, 8 हाथियों का एक दल आधी रात को हाटी क्षेत्र से कुदमुरा सर्किल के जंगल कक्ष क्रमांक 1139-1140 में पहुंचा और सुबह होने से पहले विश्राम करने लगा। वहीं, धरमजयगढ़ से 5 हाथी गीतकुंआरी गांव के जंगल कक्ष क्रमांक 1106 में विचरण कर रहे हैं।

इन दलों ने अभी तक कोई बड़ा न vuoskan किया है, लेकिन उत्पात की आशंका बनी हुई है। दूसरी ओर, पसरखेत रेंज के धौंराभाठा गांव में 13 हाथियों के दल ने रात में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान धान की फसलों को रौंदकर 5 किसानों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया।

प्रभावित किसानों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद अधिकारी और कर्मचारी नुकसान के आकलन में जुट गए हैं।

कटघोरा वनमंडल के केंदई, पसान और जटगा रेंज में भी 46 हाथियों की सक्रियता बनी हुई है। कोरबी क्षेत्र में 11 हाथी बीती रात उत्पात मचाने के बाद पसान रेंज के सेमरहा सर्किल पहुंच गए हैं। वन विभाग इनकी लगातार निगरानी कर रहा है और ग्रामीणों से जंगल की ओर न जाने की अपील की है।