जांजगीर-चांपा जिले में चोरी के एक बड़े रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार और SDOP चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना चांपा और साइबर सेल की विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए पुलिस आरक्षक शशिकांत कश्यप सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामले की शुरुआत तब हुई जब चांपा के घटोली चौक के पास हनी अग्रवाल की भवन निर्माण सामग्री की दुकान से 18-19 मई 2025 की रात 3.5 टन सरिया और तनिष्का टाइल्स शोरूम से ग्रेनाइट पत्थर व अन्य सामग्री चोरी की गई। दोनों दुकान संचालकों की शिकायत पर थाना चांपा में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों, सूचना तंत्र और सक्रियता के आधार पर आरक्षक शशिकांत कश्यप को संदिग्ध पाया।
पूछताछ में शशिकांत ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर 4 नाबालिग और 3 अन्य आरोपियों उदय कुमार यादव, राजू देवांगन और मनीष मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 10 लाख रुपये मूल्य की चोरी की सामग्री, जिसमें सरिया, ग्रेनाइट पत्थर, अन्य निर्माण सामग्री, एक पल्सर मोटरसाइकिल (CG11AZ7026) और एक पिकअप वाहन (CG11AF5288) बरामद किए गए।
आरक्षक की शर्मनाक हरकत: जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि शशिकांत कश्यप, जो पुलिस लाइन जांजगीर में आरक्षक के पद पर तैनात है, चोरी की सामग्री का उपयोग अपने निर्माणाधीन मकान में कर रहा था। उसने चोरी का कुछ हिस्सा अपने साथियों के साथ बांटा।
उसके खिलाफ थाना चांपा और कोतवाली थाना में धारा 303(2) BNS और 3(5) BNS के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, और विभागीय कार्रवाई अलग से की जाएगी। चार नाबालिगों को किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चांपा जयप्रकाश गुप्ता, साइबर सेल प्रभारी सागर पाठक, सउनि अरुण सिंह, मुकेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र टंडन, प्रकाश राठौर, डीकेश्वर साहू, मुद्रिका दुबे, सुमंत कंवर, माखन साहू, पदम राज सिंह और साइबर सेल की टीम का सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677