कनबेरी गौधाम से शुरू हुई जनजागरण यात्रा

कोरबा। श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति के द्वारा संचालित गौ धाम कनबेरी में गौ ग्राम जनजागरण यात्रा का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी व विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह उपस्थित हुए।

सर्वप्रथम गौ गोपाल के मंदिर व महाराजा अग्रसेन व गौमाता की पूजा अर्चना की गई। श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति के अध्यक्ष जयंत अग्रवाल ने कहा कि आज गौ ग्राम जनजागरण यात्रा का शुभारंभ किया गया है जिसमें यात्रा कोरबा जिले के लगभग 50 ग्रामों में गौमाता का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।


विशिष्ट अतिथि डॉ. राजीव सिंह ने कहा कि हमें गौमाता की सेवा करनी चाहिए जिससे हमें पुण्य प्राप्त होता है।

मुख्य अतिथि गोपाल मोदी ने कहा कि गौग्राम यात्रा से ग्रामों में गौमाता के प्रति जनजागरण होगा जिससे गौमाता की सेवा हो सकेगी। अतिथियों ने ध्वज दिखाकर गौ रथ को रवाना किया गया। गौ रथ कनबेरी से होते हुए भलपहरी जपेली, रंगबेल सरई श्रृगार अखरापाली नवापार रलिया भिलाई बाजार मुख्य मार्ग होते हुए अन्य ग्रामों में अपनी यात्रा करेगी।

अग्रवाल सभा के सचिव गोपाल अग्रवाल व श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति के आनंद किशोर अग्रवाल अध्यक्ष जयंत अग्रवाल, राजेश बसावतिया, मुकेश बेरलिया, राधेश्याम अग्रवाल, शंकर लाल अग्रवाल, राजकुमार मोदी, गोपाल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल व कनबेरी ग्राम के सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।