कोरबा। प्रदेश के उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा है कि विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार लगातार अच्छे काम कर रही है और लोगों की पीड़ा हरने का माध्यम बन रही है।
नगर पालिक निगम के पं.रविशंकर नगर जोन कार्यालय में समाधान शिविर में मंत्री देवांगन ने यह बात कही। उन्होंने स्टालों का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत कर फीडबैक जाना।
शिविर में नगर पालिक निगम कोरबा के विभिन्न विभागों निर्माण, जल प्रदाय, विद्युत, प्रधानमंत्री आवास योजना, सम्पत्ति कर, संपदा, अतिक्रमण, स्थापना, स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, सहित जिले के विभिन्न विभागों यथा राजस्व विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, खाद्य विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग, कौशल विकास योजना सहित अन्य विभागों के स्टाल लगाए गए थे, जिनके माध्यम से आम नागरिकों द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न शिकायतों, समस्याओं व मांगों से संबंधित आवेदनों के निराकरण की जानकारी प्रदान की गई।
इस मौके पर उद्योग मंत्री ने वार्ड क्र. 28 निवासी सोनी, वार्ड क्र. 30 निवासी वैशाली चौहान, इंदू देवी, शाहीन रजा, समा परबीन व वार्ड 30 आरती चौहान को राशन कार्ड प्रदान किए। समाधान शिविर में निगम के प्रभारी आयुक्त विनय मिश्रा ने सुशासन तिहार-2025 के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
मेयर संजू देवी ने सराहा प्रयास
महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर सुशासन तिहार पर काम चल रहा है। इससे सरकार की जनहितैषी सोच का पता चलता है। आमजनता की मांग एवं उनकी इच्छा के अनुरूप विकास कार्य किए जाने की दिशा में कार्यवाही की जा रही है। निगम क्षेत्र के सभी वार्डों के विकास के लिए मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रीगण भरपूर सहयोग कर रहे हैं।
कार्यक्रम को सभापति नूतन ठाकुर व पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर आयुक्त विनय मिश्रा, धनकुमारी गर्ग, गोपाल कुर्रे, मण्डल अध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र राठौर, नरेन्द्र पाटनवार, शैलेन्द्र सिंह पप्पी, दिनेश वैष्णव, ज्योति वर्मा, मीना शर्मा, सुधा झा सहित अधिकारी व नागरिक उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677