कोरबा। एनटीपीसी कोरबा ने आज स्वच्छता पखवाड़ा 2025 की शुरुआत की, जो स्वच्छ भारत अभियान के सिद्धांतों को सुदृढ़ करने और स्वच्छ, हरित व सतत पर्यावरण को बढ़ावा देने हेतु दो सप्ताह तक चलने वाला स्वच्छता अभियान है।
इस अवसर की शुरुआत श्री राजीव खन्ना, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी कोरबा द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाकर की गई। अपने संबोधन में श्री खन्ना ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपने पेशेवर कर्तव्यों और व्यक्तिगत जीवन में स्वच्छता और साफ-सफाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने का आह्वान किया।
उन्होंने कर्मचारियों को अपने घरों के आसपास या उपयुक्त स्थानों पर वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया, जिससे एक हरित पारिस्थितिकी तंत्र की दिशा में योगदान दिया जा सके।
एकत्रित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए, श्री खन्ना ने सामूहिक उत्तरदायित्व और पूरे 15-दिवसीय अभियान में निरंतर भागीदारी के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वच्छ और पर्यावरण के प्रति जागरूक कार्यस्थल एवं समाज की दीर्घकालिक दृष्टि को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का सतत प्रयास आवश्यक है।
एनटीपीसी कोरबा स्वच्छ भारत मिशन के आदर्शों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है और इस प्रकार के नियमित अभियान और सामुदायिक भागीदारी कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता और कार्रवाई को लगातार बढ़ावा देता रहेगा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677